
वाराणसी: सुभासपा से अलग होकर पूर्व प्रवक्ता शशि प्रताप ने नई पार्टी का गठन किया है। शशि प्रताप ने राष्ट्रीय समता पार्टी का गठन किया है। उन्होंने इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, राजभर ने लोगों को मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़कर ये फैसला लिया।
शशि प्रताप ने आगे कहा कि, ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके पार्टी की मूल विचारधारा से मुंह मोड़ लिया। समाजवादी पार्टी की हार का कारण भी ओमप्रकाश राजभर हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने लगातार बेतुके बयान दिए। जिसके चलते सपा को हार मिली। ओमप्रकाश राजभर परिवारवाद की राजनीति करते हैं। शशि प्रताप ने ये भी कहा कि, 17 जुलाई को राष्ट्रीय समता पार्टी एक बड़ा खुलासा करेगी।