
दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का काम तेजी से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया | इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। बता दें कि इस दौरान ओम बिरला काफी उत्साहित दिखे उन्होंने बताया कि अगला शीतकालीन सत्र में संसद भवन में करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के दौरान काम में जुटे श्रमिकों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना है। बता दें कि जिस अशोक स्तंभ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया है उसका वजन 9500 किलोग्राम है जो कान से बनाया गया है। आपको बता दें कि मैं संसद भवन की छत पर लगने वाले अशोक स्तंभ को 8 चरणों की प्रक्रिया के बाद तैयार किया गया। बता दें कि मैं संसद भवन के निर्माण पर 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो सकता है बताया जा रहा है कि यह खर्च स्टील इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कार्यों पर बढ़ा रहा है।