जम्मू कश्मीर के ठाठरी इलाके में फटा बादल, भारी संख्या में लोग प्रभावित, जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त
जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के जिला डोडा के ठाठरी इलाके में देर रात 3 बजे बादल फटने से पानी के साथ मलबा ठाठरी कस्बे के अंदर घुस गया। मलबे में कई वाहन दब गए। दुकानों और घरों के भीतर पानी चला गया। इससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी के निधन पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने किया शोक व्यक्त
बादल फटने लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। कठुआ जिले में हिमाचल सीमा पर संदरून पंचायत में बादल फटने से 70 भेड़-बकरियों बह गयीं। कठुआ जिला उपायुक्त के मुताबिक, देर शाम टीमें रवाना कर दी गई हैं। दूरदराज इलाका होने की वजह से देर रात तक टीमें मौके पर नहीं पहुंच पाई थीं। उधर, जम्मू-किश्तवाड़ मार्ग भी घंटों बंद रहा। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश से नदी नाले उफान पर रहे। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के मुताबिक, कुछ हिस्सों में बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है।
ये भी पढे :- ललितपुर में आकाशीय बिजली से प्रभावित लोगों को लेकर सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त, आर्थिक मदद की घोषणा
यहां 5.2 मिलीमीटर पानी बरसा। बनिहाल में दिन का पारा 25.4, बटोत में 3.4 मिलीमीटर बारिश के साथ दिन का पारा 25.3, कटड़ा में 4.2 मिलीमीटर बारिश के साथ 28.2 और भद्रवाह में दिन का पारा 2.8 मिलीमीटर बारिश के साथ 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में दिन का तापमान 27.8, पहलगाम में 22.6 और गुलमर्ग में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में दिन का पारा 25.8 और कारगिल में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।