Trending

करौली में मामूली विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, इलाके में तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात

जयपुर : राजस्थान(Rajasthan) के जिला जयपुर के करौली(Karauli) हुए आपसी विवाद के चलते युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले से युवक को बचाने पहुंचे उसके पिता भी बुरी तरह से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद इलाके तनाव जैसा माहौल पैदा हो गया. बाजार में दुकाने बंद हो गई और लोग घरों में खौफ के चलते कैद हो गये. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और हालात को काबू में किया। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत रहने की अपील की।

ये भी पढ़े :- जम्मू – कश्मीर के एलओसी पर घुसपैठ करने वाली आतंकियों की योजना असफल, एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस(Narayan Togas)हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, ” शहर के भूडारा बाजार में दोपहर करीब 12 बजे सड़क पर निकले दो युवकों में धक्का-मुक्की हुई, फिर विवाद बढ़ गया। विवाद ज्यादा बढ़ गया। इस दौरान आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक का पिता उसे बचाने आया तो उनके भी हाथ में भी चोट लग गई। दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने हमला करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।”

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार युवको की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है.  गौरतलब है कि अप्रैल में नवसंवत्सर के मौके निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव के बाद करौली में तनाव उत्पन्न हो गया था।

ये भी पढ़े :- सुप्रीम कोर्ट एंकर रोहित रंजन को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

कर्फ्यू में प्रात: आठ बजे से सायं आठ बजे तक ढील मिलने और इंटरनेट बहाली होने से आमजन को राहत मिली है। इधर पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से माहौल शांतिपूर्ण है। इस बीच जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और नवनियुक्त एसपी विकास कुमार ने आमजन से शांति की अपील की है। कलक्टर ताराचंद मीणा ने अपील कर कहा कि, ”उदयपुर में हमेशा से शांति और सौहार्द की परंपरा रही है, आमजन इसे कायम रखें।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: