Start-Up
Startup: जानें कौन है विया जैन और आकर्षी गौर जिन्होंने की FinFloat की शुरुआत
दोनों लड़कियों ने तय किया क्यों न बच्चों को इन शब्दों के मतलब समझाए जाएं। जिससे वो कम उम्र में ही इन्वेस्टमेंट
विया जैन और आकर्षी गौर ये दो लड़कियां पहली बार एक-दूसरे से थापर आंत्रप्रेन्योर एकैडमी में ऑनलाइन मिलीं। धीरे-धीरे बातचीत के दौरान दोनों को लगा कि फाइनेंस को लेकर दोनों की समझ और अनुभव एक जैसे ही हैं ।
दोनों लड़कियों ने तय किया क्यों न बच्चों को इन शब्दों के मतलब समझाए जाएं। जिससे वो कम उम्र में ही इन्वेस्टमेंट और सेविंग के अर्थ समझ सकें। इंदौर निवासी 18 साल की आकर्षी यूनिवर्सिटी और कैलिफ़ोर्निया जॉइन करने की तैयारी में हैं। वही 15 साल की विया ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई में पढ़ाई कर रही थीं। दोनों ने अपने TEA मेंटर्स के साथ घंटों चर्चा की। यहीं से शुरुआत हुई FinFloat की, एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो खेल-खेल में 4 से 9 साल के बच्चों को सेविंग और इन्वेस्टमेंट के बारे में बताता है। इसको लेकर आकर्षी और विया ने एरिया में और रिसर्च करें और 100 पेरेंट्स के बीच एक सर्वे करें।
सर्वे में सामने आया कि, 100 फीसदी माता-पिता ने माना था बच्चों में छोटी उम्र से ही फाइनेंस की समझ डालना शुरु कर दिया गया। 85% ने माना था कि 4-11 साल के बच्चों में फैसले लेने और बजट की समझ होनी जरूरी है। 95% माता-पिता को ऐसे किसी प्रोडक्ट की जानकारी नहीं थी। जो बच्चों को पैसों के बारे में बताता हो। वहीं 88% ये चाहते थे कि उनके बच्चों का स्क्रीनटाइम कम हो जाए। दोनों के पैरेंट्स ने काफी चिंतन-मनन और प्लानिंग के बाद FinFloat को शुरू करने और पिच करने में उनकी मदद की। दोनों ने अपना आइडिया TEA के इन्वेस्टर पैनल को पिच किया। और दोनों को 40,000 की फंडिंग मिली जो उनके वेंचर के लिए ‘सीड मनी’ बना।
दरअसल, FinFloat एक बॉक्स है। जिसमें एक रिवॉर्ड कार्ड, एक इंस्ट्रक्शन कार्ड, एक स्टीकर शीट के साथ 55 और कार्ड हैं जो 2 सेट में बंटे हैं। इन कार्ड्स का लक्ष्य है बच्चों को फाइनेंस के कॉन्सेप्ट सिखाना। कार्ड्स के दोनों सेट्स भी समझ लीजिए। “हमारे मेंटर्स ने ये सभी चुनाव करने में हमारी मदद की और हमारे प्रोडक्ट का फॉर्मेट तय किया. फिर चुनौती ये थी कि सही मैनूफैक्चरर खोजा जाए. लेकिन हमें वो भी मुंबई में मिल गए।
2021 में शुरू हुआ FinFloat अभी तक 100 बॉक्स बेच चुका है. एक बॉक्स की कीमत 499 रुपये है और इसे इनके इन्स्टाग्राम हैंडल @finfloatlearnings से खरीदा जा सकता है। “हमें पुणे, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और कुछ अन्य शहरों से ग्राहक मिल चुके हैं. इन्स्टाग्राम पर हमारी मौजूदगी के चलते हम अधिक लोगों तक पहुँच पा रहे हैं. साथ ही साथ ब्लॉगगिंग करने वाली कुछ मॉम्स की मदद से भी हम लोगों को आकर्षित कर पा रहे हैं”, विया बताती हैं. कॉम्पटीशन की बात करें, तो विया को यकीन है कि, उनके जैसा और कोई प्रोडक्ट मार्केट में नहीं है। “ये बॉक्स एक गेम है, जिसे बच्चे परिवार के साथ खेलते हैं, साथ ही साथ सीखते हैं. इसलिए FinFloat सबसे अलग है।