जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, आतंकी ठिकाने से बरामद हुए छह ‘स्टिकी’ बम
जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर रोज घाटी में आतंकी पकड़े जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने राजौरी जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने से 6 स्टिकी बम, 1 पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीन, 1 UBGL लांचर, 3 UBGL ग्रेनेड, AK के 75 राउंड, एंटेना के साथ 1 IED रिमोट बरामद किया है।
तालिब हुसैन (रियासी में पकड़ा गया आतंकी) के बताने के बाद रियासी पुलिस ने राजौरी के द्राज में उसके ठिकाने से 6 स्टिकी बम, 1 पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीन, 1 UBGL लांचर, 3 UBGL ग्रेनेड, AK के 75 राउंड, एंटेना के साथ 1 IED रिमोट बरामद किया: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/hS4iaQOeKf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2022
दरअसल, रियासी जिले के एक दूरस्थ गांव में लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के कमांडर तालिब हुसैन शाह(Talib Hussain Shah) और उसके साथी फैसल अहमद डार (Faisal Ahmed Dar) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस दौरान उसने पूछताछ के दौरान इस ठिकाने के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और इस दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद हुआ है। इस बात की जानकारी आज यानी सोमवार को पुलिस ने दी।