उत्तराखंड के भवाली में सामने आया खतरनाक डायनासोर, जानिए क्या है मामला?
नैनीताल. इन दिनों उत्तराखंड के जिला नैनीताल के भावली में एक खतरनाक डाइनासोर नजर आ रहा है. ये बात बिलकुल सही है की भवाली में एक डाइनासोर है. लेकिन वो असली नहीं नकली है. दरअसल, भवाली के नगरपालिका ग्राउंड में इन दिनों एक मेला लगा हुआ है. इस मेले का आयोजन एक निजी मीडिया समूह और इवेंट पैराडाइज की ओर से हुआ है. प्रदर्शनी में कई तरह के स्टॉल लगे हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला है डायनासोर पार्क . यह पार्क मेला घूमने आने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है.
ये भी पढे:- अमरनाथ यात्रा के लिए कल रवाना हुआ पहला जत्था , जानिए क्या पंजीकरण करवाने की व्यवस्था
इस मेले में डायनासोर के साथ – साथ कई तरह के रोबोटिक डायनासोर देखने को मिल रहे हैं. जबकि डायनासोर के ये मॉडल काफी रियलिस्टिक दिखते हैं. इतना ही नही मेले में दिखने वाला ये डायनासोर अपनी पलकें झपकाते दिखाई दे रहे हैं, तो कुछ अपने हाथ-पैर हिलाते हुए. इसके अलावा यहां एक गोरिल्ला भी यहाँ पहुंचने वाले लोगों का काफी दिल जीत रहा है.
ये भी पढ़े :- 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश…
डायनासोर को देखने के लिए देना होगा इतना टिकट
डायनासोर पार्क बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काफी लुभा रहा है. केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि पर्यटक भी इन्हें देख बेहद खुश हो रहे हैं. डायनासोर के रोबोटिक मॉडल्स को देखने के लिए 100 रुपये का टिकट रखा गया है. भवाली मुख्य शहर में स्थित नगरपालिका ग्राउंड में लगे इस मेले तक आप आसानी से पहुंच सकते हैं.