Delhi

अग्निपथ योजना के बवाल को लेकर दिल्ली में जारी अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

नई दिल्ली : केंद्र सरकार(Central government) द्वारा सेना भर्ती को लेकर लाई गयी अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) को लेकर छिडे विवाद को लेकर जगह – जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके चलते दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, गुरुग्राम(Gurugram) समेत एनसीआर के शहरों में स्थानीय पुलिस अलर्ट पर है। कई शहरों में सड़कों पर उतर कर पुलिस बल के जवान मार्च कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम(Metro Rail Corporation) संभावित बवाल को लेकर जामा मस्जिद और आइटीओ समेत कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए थे। बिगड़े हालात को देखते हुए सोमवार को ये कदम उठाए जा सकते है. दिल्ली पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए तमाम इंतजामात किए हैं।

ये भी पढ़े :-  अग्निपथ के विरोध में आज जौनपुर में हिंसक प्रदर्शन, फूंकी बाइकें बस और जीप

अग्निपथ योजना के प्रदर्शन को लेकर हापुड़ पुलिस मुस्तैद

धौलाना तहसील क्षेत्र अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने टोल प्लाजा पर पहुंचने का मैसेज वायरल किया हुआ है, इसके चलते टोल प्लाजा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 दिल्ली- लखनऊ मुख्य मार्ग पर जिला हापुड़ के पिलखुवा थानांतर्गत छिजारसी टोल प्लाजा पर हंगामा होने के आसार बने हुए हैं।

शुक्रवार को कई गांवों के युवाओं की तरफ से टोल प्लाजा को घेरने का मैसेज वायरल किया गया था। इसके चलते जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी और दिशा निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना की वजह से मचे विद्रोह को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

शनिवार सुबह से टोल प्लाजा पर उपजिलाधिकारी धौलाना सुनीता सिंह, डिप्टी कलक्टर विवेक यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसौदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह सहित कई थानों का पुलिस बल छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात है।उपजिलाधिकारी ने बताया कि, ”युवाओं को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। कोशिश है कि युवाओं को रास्ते से समझा बुझाकर लौटा दिया जाएं।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: