
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहां सियासी दलों में बैठकों का दौर जारी है। वही असली चुनाव आयोग ने राष्ट्र चुनाव के सूचना जारी करने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। राष्ट्रपति के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 21 जुलाई की तारीख तय है। नामांकन की प्रक्रिया ऐसे दिन शुरू हुई जब विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई। विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता कर रही तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए यह बैठक बुलाई।
योगी का फरमान, जल्द पूरी की जाए ANM की भर्ती प्रक्रिया…
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के द्वारा आज से राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो आगामी 29 जून तक जारी रहेगी वहीं नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी। 2 जुलाई को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है जबकि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा तो वही मतगणना 21 जुलाई को होगी।
Infinix ने लॉन्च किया बजट सेगमेंट में Infinix INBook X1 Slim लैपटॉप
गौरतलब है कि राष्ट्रपति का चुनाव संविधान के अनुसार अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्राणी से गुप्त मतदान के जरिए होता है। राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्णायक मंडल से होता जिस में लोकसभा, राज्य सभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होते हैं इनमें दिल्ली और पांडिचेरी की विधानसभा भी शामिल हैं। मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में होगा जबकि मतों की गिनती दिल्ली में होगी।