![](/wp-content/uploads/2022/05/download-6-5.jpg)
दिल्ली सरकार ने किया खेल परिसरों का सौंदर्यीकरण कराए जाने का ऐलान, डीटीटीडीसी को सौपी गयी जिम्मेदारी
दिल्ली : दिल्ली सरकार(Delhi government ) ने साल 2010 के राष्ट्रमंडल खेल के दौरान विकसित किए गए खेल परिसरों(sports complexes) की ओर जाने वाली और उसके आसपास की सड़कों का सौंदर्यीकरण करने का मन बनाया है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने इस काम की जिम्मेदारी दिल्ली पर्यटन और परिवहन निगम(Delhi Tourism and Transport Corporation) को सौंपी है।जिसको लेकर निविदाएं भी आमंत्रित की गयी हैं।
ये भी पढ़े :- ” जांच में मूल अधिकारों के सम्मान और निष्पक्ष जांच के बीच बिठाएं तालमेल” – दिल्ली उच्च न्यायालय
डीटीटीडीसी (DTTDC) के अधिकारियों ने दी ये जानकारी
डीटीटीडीसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सड़कों के पास सजावटी पौधे और सड़क किनारे बेंच, कुर्सियां और नए कूड़ेदान लगाए जाएंगे। निगम ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम(Indira Gandhi Indoor Stadium), सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स(Siri Fort Sports Complex) और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज(Dr. Karni Singh Shooting Range) के आसपास लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की सड़कों पर बेंच और कूड़ेदान लगाने, स्ट्रीट लाइट, शौचालय के रखरखाव के लिए टेंडर दिए गए हैं।
ये भी पढ़े :- ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आज PM मोदी ढोलक कारोबारियों से करेंगे बात
निजी एजेंसी को दी गयी ये जिम्मेदारी
निगम इस परियोजना को बीओटी आधार पर एक्जक्यूट करेगा। इसका मतलब यह है कि, निजी एजेंसी परियोजना का निर्माण, संचालन, रखरखाव करेगी। और एक निश्चित अवधि के बाद इसे मूल सरकारी एजेंसी को सौंप दिया जाएगा।