पिंजड़े में कैद शेर के साथ कर रहा था मसखरी, देखते – देखते आदमखोर ने निगल ली युवक की ऊँगली
जंगल और चिड़ियाघर में हर कोई जानवरों का दीदार करने के लिए आये दिन पहुंचता रहता है. ऐसे में इन जरुरी है इन जानवरों से एतियात बरता जाए, वरना आपको को कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजरना पड़ सकता है. हालही में सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक का शेर से मसखरी करना काफी महंगा पड़ गया.
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटके से हिली जम्मू – कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 3.4 तीव्रता
सोशल मिडिया पर वीडियों वायरल
सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह विडियो दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के एक चिड़ियाघर बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स चिड़ियाघर घूमने गया था. इस दौरान उसने शेर को पिंजरे में देखा तो उससे मसखरी करनी शुरू कर दी. शख्स को शेर के साथ मसखरी करने की जो कीमत चुकानी पड़ी, जब चिड़ियाघर में घूमने आए सारे लोग शेर की तस्वीरें खींच रहे थे तो यह शख्स किसी अलग ही मूड में नजर आ रहा था. इसके बाद इसने शेर के पिंजरे में हाथ डालने की गुस्ताखी कर दी. शख्स की यह गुस्ताखी शेर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. इसके बाद उसने शख्स के हाथ से शेर का मुंह में भर लिया. युवक की इस हरकत से गुस्साए शेर ने शख्स की अंगुली को अपने मुंह में दबा लिया. देखे वीडियो
https://twitter.com/OneciaG/status/1528082220547809281?s=20&t=oP9WA_tQN5ua2JH0QVYXJQ
युवक की उंगली खा गया शेर
इसके बाद शख्स अपना हाथ छुड़ाने के लिए भरसक कोशिश करता रहा, लेकिन वह बहुत ही मुश्किल से अपना हाथ शेर के मुंह से छुड़ा सका. इस चक्कर में उसके हाथ की एक अंगुली शेर ने चबा डाली. यह वीडियो को @OneciaG नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.