Madhya Pradesh : जिला बैडमिंटन संघ ने थॉमस कप जीत का मनाया जश्न
जिला बैडमिंटन संघ ने भी मंगलवार को देश की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। मिठाइयां बांटी गईं और जूनियर खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया।
Also read – अगर आप एसी में रहना पसंद करते हैं, तो जान लें, इसके नुकसान
73 साल के इतिहास में पहली बार देश ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर अहम कप जीता है। इस विशेष अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय बैडमिंटन टीम के प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने के अवसर पर महानगरपालिका कॉलोनी स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर मिठाई का वितरण किया गया।
जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों में डॉ. संजय अग्रवाल, मधु पांडे, डॉ. शिरीन लाखे, डॉ. प्रिंस जैन, योगेश सामंतो, पी. दुनसेना, मनीष गुप्ता, भूषण ओराव, राकेश मसीह, अमित भोजसिया, दलजीत सूरी और कोच प्रियांशु महंत शामिल हैं. प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में बच्चे और खिलाड़ी शामिल हुए।