बिहार में गया का नाम बदलने को लेकर भारत सरकार को दिया गया प्रस्ताव
गया : देश भर में स्थानों के नाम बदलने को लेकर जैसे दौर सा चल दिया है. इसी के चलते गया नगर निगम के उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि, ” गया का नाम ‘गयाजी’ रखने को लेकर नगर निगम ने प्रस्ताव पास करके सर्वसम्मति से राज्य और भारत सरकार को आवेदन दिया है।”
ये भी पढ़े :- मुजफ्फरपुर रेलवे पार्सल व्यवस्था पर उठे सवाल, बुकिंग पर जा रही थी शराब
नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में रखा गया था प्रस्ताव
इसके साथ बीते बुधवार को नगर निगम सभागार में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें गया का नाम बदलकर गयाजी नामकरण किये जाने का प्रस्ताव सभी के समक्ष रखा गया. मेयर द्वारा रखे गये इस प्रस्ताव को सभी की सहमती के द्वारा पारित कर दिया था। इस बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और संचालन नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गए ढाबे, गुणवत्ता के साथ अधिक जा रहे वसूले
उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात
इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि, “अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है। सनातन धर्म में गया का काफी महत्व है। यहां भगवान श्रीहरि विष्णु स्वयं विराजमान हैं। वहीं बोधगया में महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली है। मोक्ष भूमि होने के कारण देश-विदेश से पिंडदानी पिंडदान को लेकर आते है।”