
दिल्ली के मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चलाया गया अतिक्रमण अभियान, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में इन दिनों MCD का बुलडोजर(bulldozer) तेजी से अवैध अतिक्रमण(illegal encroachment) हटाने में लगा हुआ है। अभी SDMC द्वारा दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी(New Friends Colony) में अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली में गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने इस वजह से जारी किया येलो अलर्ट
भारी पुलिस बल रहा तैनात
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के अलावा मंगोलपुरी में भी अतिक्रमण विरोधी विध्वंस अभियान जारी है।समाचार एजेंसी मुताबिक, आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) विधायक मुकेश अहलावतने(Mukesh Ahlawatne) कहा कि जब लोगों ने क्षेत्र खाली कर दिया है, तो वे (नॉर्थ एमसीडी) बुलडोजर का इस्तेमाल कर असुविधा क्यों पैदा कर रहे हैं। हम इसके खिलाफ हैं और इसे रोका जाना चाहिए। उन्हें पहले यह साबित करना होगा कि वहां अतिक्रमण है।
ये भी पढ़े :- शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर, लोगों ने सडक पर उतर किया प्रदर्शन
डीसीपी समीर शर्मा ने कही ये बात
डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि, ” अभी यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यहां एक विधायक मुकेश अहलावत भी आए थे जिन्हें समझाया गया है और हमने उन्हें कुछ समय के लिए डिटेन किया है ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कोई बाधा नहीं हो। इससे पहले शाहीन बाग में एमसीडी का अतिक्रमण विरोधी अभियान देखने को मिला था। जहां पर भारी हंगामा हुआ था और एमसीडी अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा था। एमसीडी अधिकारियों के बुलडोजर के साथ पहुंचते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं का विरोध सहना पड़ा था और कुछ लोग तो बुलडोजर के ऊपर भी चढ़ गए थे।”