
दिल्ली के विद्यालयों में सुरक्षित नहीं है बेटियाँ, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और नगर निगम को भेजा समन
दिल्ली : महिला आयोग(Women’s Commission) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस और नगर निगम( Municipal Corporation) को समन भेजा। आयोग ने ये कार्रवाई अनुशासनहीनता और लापरवाही भरे रवैये को लेकर की है। दरअसल भजनपुरा स्थित दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की कक्षा में घुसकर एक सिरफिरे ने दो छात्राओं से अश्लील हरकत की। आरोपी ने कक्षा में मौजूद आठ साल की दो बच्चियों को डरा धमकाकर उसके कपड़े उतार दिए। इसके बाद कक्षा में लघुशंका कर आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पीड़ित बच्चियों के परिजनों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इधर, दिल्ली महिला आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में 30 अप्रैल को आठ साल की दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) के मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है। आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को समन और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को मामले की विस्तृत रिपोर्ट के साथ 48 घंटे में पेश होने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़े :- शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा बुलडोजर, जामिया समेत इन इलाको में भी होगी कार्यवाही
स्कूल में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वहीं, पीड़ित बच्चियों की मदद से आरोपी की स्केच बनवाई गई है। आरोपी का हुलिया दो लोगों से मिल रहा है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बीते 30 अप्रैल को छात्राएं स्कूल की सभा के बाद कक्षा में शिक्षक का इंतजार कर रही थीं। तभी एक अज्ञात व्यक्ति कक्षा में आया और उसने एक लड़की के कपड़े उतार दिए और उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। इसके बाद आरोपी दूसरी लड़की के पास गया और उसके भी कपड़े उतार दिए और फिर अपने कपड़े उतार कर आरोपी कक्षा में ही लघुशंका करने लगा। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बच्चियों ने जब इसका विरोध करते हुए शिक्षक और प्रधानाध्यापक को शिकायत की तो उन्होंने बच्चियों को चुप करवा दिया। उसके बाद घटना की जानकारी बच्चियों के परिजनों तक पहुंची और उन लोगों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और पीड़ित बच्चियों की काउंसलिंग करवाई। उसके बाद पुलिस ने बच्चियों के बयान पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।