![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220401_170534.jpg)
मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का लिया जायज़ा, कहा- “तमिलनाडु में भी इसी मॉडल पर होगा काम”
आज (शुक्रवार) को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने दिल्ली सरकार के स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया है। इस दौरान एमके के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
डॉक्टरों से की बात
इस दौरान सीएम एमके स्टालिन और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एक मोहल्ला में क्लिनिक में डॉक्टरों से बातचीत की। इसके बाद एमके ने पश्चिम विनोद नगर के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में छात्रों के साथ वार्ता की।
एमके स्टालिन ने सीएम केजरीवाल को आमंत्रित किया
बता दें कि एमके स्टालिन ने कहा कि, तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। तमिलनाडु में मॉडर्न स्कूल बनाने का काम पूरा हो गया है और मुझे विश्वास है कि सीएम केजरीवाल स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आएंगे। अपने राज्य के लोगों की तरफ से मैं उन्हें आमंत्रण करता हूं। आपको बताते चलें कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि एमके स्टालिन आज हमारे स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने आए। उन्हें अपने स्कूल दिखाना हमारे लिए सम्मान की बात है।