
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद आज लोक भवन में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्व समिति साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है। आपको बता दें कि सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर विधायकों ने अपनी मुहर लगाई और इंडिया के सभी 273 विधायकों ने सीएम योगी को मंत्रिमंडल दल का नेता चुना।
वहीं सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की नई सरकार में 48 नए मंत्री योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। 48 में से 8 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल होंगे और वहीं अधिकांश मंत्रियों को दोबारा कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।
विधायक दल की बैठक में एक बार या फिर साफ हो गया है कि योगी सरकार में दो ही उप मुख्यमंत्री होंगे जिसमें एक बार फिर केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम बने रहेंगे।