दिल्ली से दोहा की उड़ान में अचानक निकला धुंआ, पाकिस्तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में आज (सोमवार) को बड़ा हादसा होते हुए बच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उड़ान के दौरान एयरवेज की फ्लाइट में अचानक से धुंआ निकलने लगा, जिसके बाद इसे पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया है। बता दें कि इस फ्लाइट में 100 यात्री सवार थे।
कार्गो होल्ड से निकलने लगा धुंआ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट ने दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरी। इस दौरान फ्लाइट के कार्गो होल्ड से अचानक से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद इस उड़ान को पाकिस्तान के लिए मोड़ दिया गया और वहां पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। बहरहाल पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर विमान को खाली करा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि, विमान की जांच की जा रही है।
दूसरी फ्लाइट से भेजे जाएंगे सभी यात्री
बता दें कि कतर एयरवेज की ओर से इस घटना पर बयान जारी किया गया। एयरवेज की ओर से कहा गया है कि, विमान की जांच की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था भी की जा रही है।