परीक्षा देकर लौट रहे भाई बहनो की सड़क हादसे में मौत
मध्य प्रदेश के रीवा में एक भयानक हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने आ रहे दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीन भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों के शव खून से लथपथ हो गए। मिली जानकारी के अनुसार तीनों भाई-बहन मैट्रिक की परीक्षा पास कर घर लौट रहे थे. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो गई। हादसा शनिवार को रीवा के खटखरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
तीनों भाई-बहन दसवीं का पेपर देकर दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। देखते ही देखते राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को सलाह दी। काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए और जाम खुल गया। बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।