UttrakhandElection2022: तेजी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, जानिए 2 दिनों में कितने लोगों ने भरा पर्चा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर जारी रहा। बता दें कि, विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। वहीं देहरादून की रायपुर सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी आज नामांकन किया। बता दें कि, इस चुनाव में भी वह रायपुर क्षेत्र से ही उमेश शर्मा काऊ मैदान में हैं।
सविता कपूर ने भी किया नामांकन
इधर कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर ने भी नामांकन किया है। वहीं नामांकन भरने से पहले वह अपने समर्थकों के साथ कालिका मंदिर पहुंचीं। और पूजा कर आगामी चुनाव में जीतने का आशीर्वाद लिया। बता दें कि, सविता कपूर कैंट विधायक हरबंश कपूर की पत्नी हैं। कुछ समय पहले ही उनका निधन हो गया था। वह लगातार 8 बार विधायक थे।
कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण ने किया नामांकन
इसके अलावा कांग्रेस के गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण भी रिटर्निंग अफसर समक्ष नामांकन करेंगे। पूर्व मंत्री और उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने टिहरी और पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग से नामांकन किया है।
2 दिनों में सवा सौ से ज्यादा नामांकन पत्र बिके
आकंड़ों के मुताबिक, बीते दो दिनों में देहरादून में लगभग सवा सौ से ज्यादा नामांकन पत्र बिके। एक दिन पहले 109 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। वहीं राजपुर रोड सीट के लिए सबसे अधिक 35 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। चकराता के लिए 14, विकासनगर के लिए 11, सहसपुर के लिए 10, धर्मपुर के लिए 11, रायपुर के लिए 12, कैंट के लिए आठ, मसूरी के लिए नौ, डोईवाला के लिए 16 और ऋषिकेश के लिए नौ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।