India Rise Special

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से खिले सैलानियों के चेहरे, सड़को पर बर्फ जमने से यातायात प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में 2 दिन से हो रही बारिश और भारी बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे समेत 1500 से ज्यादा सड़कों पर बर्फ इकट्ठा हो गयी है। जिससे आवाजाही बाधित हो रही है। दरअसल जम्मू के कई हिस्सो में सीजन की यह सबसे ज्यादा बर्फबारी है। जिसके चलते सड़कों के साथ पानी और बिजली की आपूर्ति पर व्यापक असर पड़ा है।

 

 

भूस्खलन और बर्फ से बढ़ी फिसलन

 

 

आलम ये है कि, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रामबन में भूस्खलन और बर्फ की फिसलन से हजारों वाहन फंसे हुए हैं। इन वाहनों में सबसे ज्यादा संख्या ट्रकों की हैं। जिन्हें उधमपुर के जखैनी के साथ रठियान, बट्टलबालियां, टिकरी, गरनई, मांड में रोका गया है। खराब मौसम में कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बंद रही। हालांकि भैरो घाटी रोपवे सेवा चलती रही। सरकारी अमला सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने में जुट गया है। अगले चौबीस घंटों में भी कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। हांलाकि, 25 जनवरी से मौसम साफ होने के आसार हैं।

 

 

इन इलाकों में हुई बर्फबारी

 

 

बीते दो दिनों में जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नत्थाटॉप में 90 सेंटीमीटर, पटनीटॉप में 45 सेंटीमीटर मोटी बर्फ की चादर बिछी है। रविवार को भद्रवाह में नौ सेंटीमीटर, बटोत में तीन सेंटीमीटर, बनिहाल में तीन सेंटीमीटर और कश्मीर के काजीगुंड में 14 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। पहलगाम में सात सेंटीमीटर, कोकरनाग में 15 सेंटीमीटर, गुलमर्ग में करीब सात सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। कटड़ा में सर्वाधित 50 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बटोत में 40 एमएम, जम्मू में 14 एमएम, श्रीनगर में सात एमएम, काजीगुंड में 25 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। बर्फबारी व बारिश से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।

 

 

पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद

 

 

प्रदेश में बर्फबारी, बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में 1500 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही बंद है। कश्मीर के कोकरनाग, काजीगुंड, पहलगाम, जम्मू संभाग के उधमपुर, कठुआ, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फबारी, फिसलन होने के चलते आवाजाही बंद हो गई है।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: