
गलन से काँपी राजधानी दिल्ली, मौसम विभाग ने हफ्ते भर के लिए जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में बीते दो दिनों की बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बीती सुबह तक 88.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो बीते 122 सालों में जनवरी में सबसे ज्यादा थी।
बारिश के चलते बढ़ेगी ठंड
अब तक का सबसे अधिकतम रिकॉर्ड साल 1989 में 79.3 मिलीमीटर दर्ज किया गया था। फिलहाल मौसम विभाग ने सोमवार से यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सप्ताह भर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। हालांकि, इस बीच राजधानी को बारिश से राहत मिलेगी। लेकिन कुछ दिन-रात और सुबह-शाम कोहरा रहेगा।
गलन बढ़ने से होगी परेशानी
विभागीय पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 6 दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 से 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की संभावना है। साथ ही हिमालय की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। जिससे गलन वाली सर्दी में इजाफा होगा।