Uttarakhand Election 2022 : भाजपा में एक बार फिर शामिल हो सकते है हरक सिंह रावत
देहरादून। बीजेपी से निकाले गए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी की उम्मीद दिन – ब – दिन धूमिल होती चली जा रही है। ऐसे में चर्चा शुरू हुई है कि वे भाजपा से माफी मांग एक बार फिर भाजपा में शामिल हो जाएगें। बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में केदारनाथ सीट का टिकट फिलहाल खाली छोड़ दिया गया है।
छह साल बाद बीजेपी हाईकमान ने रविवार को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को निकाल दिया गया था। जानकारी के मुताबिक , आगामी चुनाव को लेकर हरक ने परिवार के लिए विधानसभा के तीन टिकट मांग रहे थे। जिस दिन पार्टी ने यह निर्णय सुनाया, उस दिन हरक दिल्ली में ही थे। इसके बाद से हरक के कांग्रेस मे शामिल होने कवायत शुरू हो गई थी। हरक भी कांग्रेस के उन नौ विधायकों में शामिल थे, जो मार्च 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस का हाथ छिटककर भाजपा में शामिल हो गए थे।
इस समय भाजपा से निकाले जाने के बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि , हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी करेंगें । लेकिन जब कांग्रेस की ओर से रावत को कोई बुलावा नहीं आया। कांग्रेस के भीतर उन्हें लिए जाने को लेकर तमाम तरह के किंतु-परंतु हैं। ऐसे में उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। दिल्ली में रुके हरक सिंह ने कांग्रेस के कसीदे तो गढ़े, लेकिन भाजपा के विरुद्ध कुछ नहीं बोला है। इस बीच चर्चा शुरु हुई है कि हरक सिंह रावत दिल्ली में भाजपा के कुछ नेताओं से भी मुलाकात कर रहे है। ऐसे में बहुत संभव है कि दो-चार दिन के भीतर उनकी फिर से भाजपा में वापसी हो जाए।