
रोहिणी इलाके में हुई मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 38 कारतूस और 13 पिस्तौल
दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में बीते सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस और तस्करों की बीच मे हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 38 कारतूस और 13 पिस्तौल बरामद की गई है।
डीसीपी आउटर नॉर्थ बृजेंद्र यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “आरोपी 13 पिस्तौल और 38 कारतूसों से भरा एक बैग ले जा रहा था। वह 17 अन्य मामलों में शामिल रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में वह नंदू और सिसोदिया गिरोह को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शकील उर्फ शेरनी के रूप में हुई है।”
दिल्ली पुलिस को रोहिणी इलाके में तस्करों के होने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-35 में यूईआर-द्वितीय के पास जाल बिछाया। पुलिस ने बाइक से आते तस्कर को रोका। पकड़े जाने के डर से आरोपी तस्कर पुलिस टीम पर पांच राउंड फायरिंग की। इसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी सात राउंड फायरिंग की और उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।