दिल्ली में सामने आया अजीबोगरीब मामला, फिरौती के पैसे के लिए युवक ने अपने ही अपरहण की कहानी
मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने फिरौती के लिए खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफास किया है। और कहानी रचने वाले आरोपी बिहार के चंपारण निवासी मेहताब हाश्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
जुए में हार गया था पैसे
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक जुए में रकम हार गया था। जिसके बाद आरोपी ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचकर परिवार से 20 लाख की मांग की। और परिवार को यकीन दिलाने के लिए मां के पास खुद का रोते हुए वीडियो बनाकर व्हाट्स एप भी किया। वीडियो में मां से रुपये देकर छुड़ाने की गुहार भी लगाई। लेकिन पुलिस ने साजिश का खुलासा कर दिया। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पिता ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, बीती 8 जनवरी को चंपारण निवासी मोहम्मद अजीजुल हक ने राजेंद्र नगर थाने में फिरौती के लिए बेटे के अगवा होने की शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़ित ने बताया कि वह केरल में एक मस्जिद में सुरक्षा गार्ड हैं। उनका बेटा मेहताब 12वीं पास करने के बाद दिल्ली आ गया था। यहां वह ग्रेजुएशन करने के अलावा सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे ने खुद के वजीराबाद में रहने और राजेंद्र नगर के संस्थान में कोचिंग की बात की थी।
मां के मोबाइल वीडियो बनाकर भेजा
6 जनवरी को मेहताब की मां के मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें वह रोता हुआ रुपये देने की बात कर रहा है। मेहताब के ही नंबर से आरोपियों ने मैसेज कर बताया कि उन्होंने उसका अपहरण कर लिया गया है। यदि 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो मेहताब को मार दिया जाएगा। परिवार से रुपयों की डिमांड की गई। अजीजुल रुपये देने के लिए तैयार हो गए। बातचीत के बाद सौदा 10 लाख में तय हो गया। रुपये देने की बात कर अजीजुल दिल्ली आ गए और उन्होंने पुलिस से शिकायत दी।
आरोपी ऑनलाइन सट्टा खेलने का था लती
पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच की तो पता चला कि मेहताब की लोकेशन वजीराबाद इलाके की है। पूछताछ के दौरान उसने खुद के झूठे अपहरण की कहानी बताई। मेहताब ने बताया कि उसे ऑन लाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई थी। जुए में मोटी रकम हारने के लिए उसने परिवार से ही रकम ऐंठने की कोशिश की। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी न तो यहां कोई कोचिंग कर रहा था और न ही ग्रेजुएशन कर रहा था।