हल्द्वानी में फुटकर सब्जियों के दामों ने छुए आसमान, जानिए क्या है बाजार दाम?
हल्द्वानी। इन दिनों हल्द्वानी में बढ़ौतरी हुई है। ऐसे गोभी की कीमतें घटने का नाम नही ले रहे है। फुटकर दामों की बात करें तो 40 रुपये से बढ़कर 50 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। वही टमाटरों के दाम 45 रुपये किलों व प्याज 50 रुपये किलों में बिक रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कोटाबाग व गौलापार मंडी में टमाटर भरपूर मात्रा में पहुंच रहा था। इसके साथ ही बंद गोभी व फूल गोभी भी आ रही है। सोमवार को मंडी में बंद गोभी 16 रुपये किलो व फूल गोभी 25 रुपये किलो बिकी। वहीं फुटकर में गोभी के दाम कम नहीं हुए हैं। फुटकर में बंद गोभी 30 रुपये किलो व फूल गोभी 50 रुपये किलो बिक रही है। मंडी के अंदर थोक में टमाटर 12 रुपये किलो बिक रही है। सब्जियो के दामो में इजाफा होने पर सब्जियों की खरीद पर भी असर देखा जा रहा है । जिसकी वजह से ज्यादातर लोग सब्जियों की खरीददारी के लिए मंडियों का रुख कर रहे है।
इस तरह बिक रही सब्जियां
सब्जी थोक फुटकर
आलू 10 20
प्याज 30 50
टमाटर 12 45
मटर 30 45
फूलगोभी 25 50
बंद गोभी 15 30
शिमला मिर्च 40 50
बीन 60 80
खीरा 40 45
भिंडी 70 80
गाजर 15 25
अदरक 20 30