Delhi
दिल्ली वासियों को बड़ी राहत, राजधानी में नहीं लगेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में एक बार फिर से लॉक डाउन का डर सता रहा है। ऐसे दिल्ली सरकार ने दिल्ली वासियों की इन आशंका को अंकुश लगाते हुए , लॉकडाउन लगने से साफ इंकार कर दिया है। बीते बुधवार को दिल्ली में कोरोना के लगभग 10000 मामले सामने आए है।
लॉकडाउन न लगाने के पीछे दिल्ली सरकार ने तर्क देते हुए कहा कि, मौजूदा संक्रमण गंभीर प्रकृति का नहीं है और मरीजों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं। ऐसे में लाकडाउन लगाकर लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा करने को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता। इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने बोलते हुए कहा कि, “कोरोना जांच बढ़ाई जाएगी और अधिक से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा, ताकि संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोका जा सके।”