Delhi
एक ही दिन में दिल्ली में सामने आए कोरोना के इतने मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़त दर्ज की जक रही है। बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना से जुड़े हालातो की जानकारी देते हुए कहा कि, “आज दिल्ली में 10 हजार नए कोरोना के मामले आ सकते हैं। इसी के साथ दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 प्रतिशत पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार आ रहे मामले यह साफ करते हैं कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है और दिल्ली में पांचवीं लहर शुरू हो चुकी है।”
इसके आगे बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ” इन हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वो अपने कोविड बेड की क्षमता को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर लें। वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दो प्रतिशत बेड ही भरे हैं।”