मध्यप्रदेश में अचानक बढ़े कोरोना के मरीज, ऑउट ऑफ कंट्रोल सिचुएशन
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए, जो राज्य में पिछले साढ़े छह महीने में सबसे ज्यादा है। अब तक पीड़ितों की कुल संख्या 7,94,461 है। इससे पहले 15 जून 2021 को राज्य में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद से नए मामलों की संख्या घटकर पांच से भी कम रह गई है। हालांकि, पिछले महीने से इसमें फिर तेजी आई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. इस बीमारी ने अब तक 10,533 लोगों की जान ले ली है। फिलहाल 773 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 56 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। कुल 7,94,461 संक्रमितों में से 7,83,155 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में सोमवार को 10,00,901 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। इसके अलावा, राज्य में अब तक 10,34,44,724 एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।