केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बंद हुई 20 एंटी इंडियन वेबसाइट और यू ट्यूब चैनल्स
नई दिल्ली। पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को कड़ा एक्शन लेते हुए बैन लगा दिया है। इटेलिजेंस एजेंसियों और सूचना प्रसारण मंत्रालय की रिपोर्ट्स के बाद यह एक्शन लिया गया है। सरकार के अनुसार, पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा ये चैनल्स और वेबसाइट भारत से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर फेक न्यूज फैला रहे थे।
केंद्र सरकार ने कहा कि, ये यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट इंटरनेट पर भारतीय सेना, कश्मीर, भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति, जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर फेक न्यूज पोस्ट कर रहे थे। सरकार ने जिन यूट्यूब चैनल को बैन किया है, उनमें इंटरनेशनल वेब न्यूज, द पंच लाइन, खालसा टीवी व द नेकेड ट्रुथ अहम हैं।
इन यूट्यूब चैनल पर केंद्र ने लगाया बैन
बैन किए गए यूट्यूब चैनल्स में इंटरनेशनल वेब न्यूज, द पंच लाइन, खालसा टीवी, News24, द नेकेड ट्रुथ, 48 न्यूज, हिस्टोरिकल फैक्ट, काल्पनिक, पंजाब वायरल, कवर स्टोरी, नया पाकिस्तान ग्लोबल, गो ग्लोबल, जुनैद हलीम ऑफिशियल, ई-कॉमर्स, तैयब हनीफ और ज़ेन अली ऑफिशियल।
केंद्र के अनुसार, पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे नया पाकिस्तान ग्रुप (NPG) के पास यूट्यूब चैनल्स का एक नेटवर्क है। इसके अलावा कुछ अन्य यूट्यूब चैनल भी हैं। हालांकि, इनका NPG से कोई संबंध नहीं है। कुछ यट्यूब चैनल्स को पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के एंकर्स भी चला रहे थे। इन चैनल्स के पास करीब 35 लाख सब्सक्राइबर और 55 करोड़ वीडियो व्यूज हैं।
20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट्स बैन
केंद्र सरकार के मुताबिक, इस मामले में दो अलग ऑर्डर जारी किए गए हैं, जिनमें पहला ऑर्डर 20 यूट्यूब चैनल और दूसरा दो वेबसाइट्स के लिए हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम से कहा गया है कि वो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से इन चैनल्स और वेबसाइट को ब्लॉक कराए। सरकार के अनुसार, इन साइट्स की निगरानी कर रहे ग्रुप ने पाया कि इस तरह के प्रोपेगैंडा से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है, क्योंकि इनके जरिए गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। यह पाकिस्तान से भारत के खिलाफ पूरी प्लानिंग के तहत चलाया जा रहा कैंपेन है, लिहाजा इसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।