राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन का कहर , सामने आए चार मामले
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ओमिक्रोन के चार नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या दिल्ली में छः हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि,संक्रमितों में से एक व्यक्ति सही भी हुआ है। वही दिल्ली में एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी
इसके साथ स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, कोरोना के दिल्ली में चार नए केस सामने आए है। जिसके साथ कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह हो गई है । संक्रमितों में से एक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुका है। वर्तमान में 35 कोरोना संक्रमित और तीन संदिग्ध मरीज लोकनायक (एलएनजेपी) अस्पताल में उपचार जारी है। एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के इलाज के लिए अधिकृत किया गया है।