
UP Chunav 2022: सपा-रालोद गठबंधन को चुनौती देने आज मेरठ आयेंगें जेपी नड्डा
विधानसभा क्षेत्रों के 25,000 से अधिक बूथ अध्यक्षों को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे
मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अभी 3 महीने का समय बाकी है ऐसे में बीजेपी अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पाले में लाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेरठ आ रहे हैं। जहां पर नाडा आज भूत अध्यक्षों को नसीब संबोधित करेंगे बल्कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा के दौरे से पहले पार्टी ने अपनी सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। बता देगी पश्चिमी यूपी के 14 जिलों की 71 विधानसभा क्षेत्रों के 25,000 से अधिक बूथ अध्यक्षों को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। इसलिए मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के मैदान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा केंद्रीय पशुपालन मत्स्य राज्यमंत्री डॉ संजीव बलयान समेत बीजेपी के अन्य मंत्री और दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मिजाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है राजनीति जानकारों की माने तो यहां बीजेपी है उतनी मजबूत नहीं रही जितनी इससे पहले रही थी बता दे क्योंकि प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते हैं यहां पर बहुत बदलाव आया है। किसान आंदोलन चाहे खत्म हो गया हो लेकिन बीजेपी के प्रति किसानों की नाराजगी अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि सपा रालोद का गठबंधन होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गठबंधन की पहली रैली हुई थी। दोनों पार्टियों ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश की लेकिन हम उसी रैली को मात देने के लिए जेपी नड्डा आज एक बार फिर मेरठ में बूथ अध्यक्षों को सम्मेलन में संबोधित करेंगे।