
बाबा साहब की 65वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली सीएम ने की ये घोषणा
दिल्ली। आज हम सभी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 65 वी पुण्यतिथि मना रहे है। इस अवसर पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि, बाबा साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके जीवन पर एक संगीतमयी नाटक की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। यह आयोजन दिल्लीवासियों के लिए निःशुल्क रखा जाएगा।
इसके आगे बाबा साहब के जीवन पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि, “बाबा साहेब का जीवन बहुत प्रेरणादायी है। इसे बच्चों-बच्चों तक पहुंचाने के लिए इसका आयोजन किया जाएगा। बाबा साहेब देश के सबसे बड़े सपूत थे। उन्होंने देश का संविधान बनाया। उन्होंने दुनिया का सबसे बेहतरनीन संविधान देश को दिया।”
इसके साथ सीएम ने कहा कि, “बाबा साहेब का सपना था कि देश के हर बच्चे को, गरीब और दलित बच्चों को भी, अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले। आज 75 वर्ष बाद भी हम गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाए। मैंने क़सम खाई है कि बाबा साहेब का ये सपना हम पूरा करेंगे। बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा।”