ब्रेकिंग: नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जगह तेज बारिश, ठंड ने दी दस्तक
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट
नोएडा: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से धुंध के साथ कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी | लेकिन आज अचानक दोपहर बाद नोएडा में बारिश शुरू हो गई। नोएडा दिल्ली और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में है हल्की हल्की बूंदाबांदी ने तेज बारिश का रूप ले लिया। नोएडा और गाजियाबाद में सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम ने अपना रुख बदलते हुए समान मौसम की तरफ होता नजर आया लेकिन अचानक मौसम ने फिर करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई वही तेज बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे वही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमसा लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने कहा कि जैसे-जैसे दिसंबर का महीना आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम में गिरावट के बाद लोगों में कड़ाके की ठंड से भी जूझना पड़ सकता है ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को स्वस्थ संबंधी समस्याएं होने की भी लगती है।