चेहरे में ग्लो लाने के लिए रात में सोने से पहले करें बस ये काम , मिलेगा गजब का निखार
चमकती और दमकती त्वचा हर किसी का ख्वाब होती है। पर सर्दियो के आते ही त्वचा से जुड़ी दिक्कतें और बढ़ जाती है। रूखे पन की वजह से हमारी त्वचा बेरंग और भद्दी नजर आने लगती है। इससे निजात के लिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन उपाय लेकर आये है। जिससे आपकी त्वचा का रूखापन खत्म हो जाएगा। इसके लिए आप मक्खन का प्रयोग कर सकते है। लेकिन मक्खन का प्रयोग कैसे और कब करना है यह हम आपको इस खबर में बताने वाले है।
त्वचा में लिए मक्खन क्यों है जरूरी?
सबसे पहले मक्खन की विशेष बात ये है ये हर तरह के स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है। मक्खन में पाए जाने वाले विटामिन ई त्वचा के पिगमेंटेशन को दूर करते हैं । जिसके जरिये चेहरे पर चमक आती है। आपको बता दें कि कोलेजन एक तरह का फाइबर है, जो त्वचा पर झुर्रियां आने से रोकता है. यह स्किन को यंग और खूबसूरत बनाए रखने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
ऐसे करें मक्खन का प्रयोग
सबसे पहले आपको मक्खन की जरूरत पडे़गी.
अब उसमें थोड़ा-सा जैतून का तेल या फिर शहद की कुछ बूंदें मिला लें.
फिर इन तीनों चीजों को एक टाइट डिब्बे में बंद करके रख दें.
रात को सोने से पहले इस मॉइश्चराइजर को अपने चेहरे पर लगाएं.
सुबह उठकर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
नियमित तौर पर यह नुस्खा अपनाने से आपकी ड्राई त्वचा भी मुलायम बन जाती है.