![](/wp-content/uploads/2021/11/images-25-1.jpeg)
कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे पर दिल्ली सरकार ने की बैठक, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली। विश्व के अफ्रीकी देशों में तेजी से बढ़ रहे कोविड के नए वैरिएंट के खतरे को मद्देनजर रखते हुए , शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए)ने एक बैठक आयोजित की है। इस बात की जानकारी देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ” बैठक में नए वैरिएंट को लेकर उठाए जाने वाले जरूरी कदमों पर चर्चा की गई।”
गुरुवार को केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया था कि, वे दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग और जांच करवाए। इन सभी देशों में कोरोना के नया और खतरनाक वैरिएंट पाया गया है।
यह जानकारी सीएम केजरीवाल अपने ऑफिसियल ट्विटर ने ट्वीट कर लिखा कि, ”अफ्रीकी देशों से कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने के खतरे को देखते हुए हमने विशेषज्ञों से सोमवार को डीडीएमए के समक्ष एक प्रजेंटेशन देने और जरूरी कदम उठाने की सलाह देने के लिए कहा है। आपको और आपके परिवार को बचाने के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे।”