अंडे का यह नुस्खा लाएगा निखार, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
हम अक्सर खूबसूरती के लिए बाजार में बिकने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपको मालूम है बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट की अपेक्षा घरेलू नुस्खे ज्यादा फायदेमंद होते है। क्योंकि इसमें कोई भी कैमिकल नहीं होता है। यदि आपका चेहरा बेजान नजर आता है तो उसके लिए आप अंडे का प्रयोग कर सकते है।
अंडे से ऐसे बनाए फेस पैक
सबसे पहले अंडे से उसका पीला भाग अलग कर ले। एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन और 3 चम्मच टमाटर का रस मिला ले। इस मिश्रण में अब अंडे का पीला भाग भी मिला दे। जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए । अंडे से तैयार इस फेसपैक को लगभग 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए। उसके बाद गुनगुने पानी की मदद से इस फेसपैक को चेहरे से हटा दे। इस फेसपैक को सप्ताह में एक बार जरूर लगाए आपके चेहरे में ग्लो आएगा।
अंडे के फेसपैक के लाभ
1- अंडे में मौजूद प्रोटीन चेहरे की स्किन को पोषण प्रदान करता है.
2- इसके साथ ही यह चेहरे के रोमछिद्रों को टाइट करने में मदद करता है. जिससे कील-मुंहासे आदि से छुटकारा मिलता है.
3- टमाटर में मौजूद विटामिन-सी बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचाव प्रदान करता है. जिससे आपकी स्किन हेल्दी बनती है.
4- वहीं, बेसन फेस पर मौजूद अतिरिक्त तेल को निकालने में मदद करता है.