
पीएम मोदी आज रखेंगे जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला
दिल्ली -एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
नोएडा: दौरान गौतम बुद्ध नगर के जीवन में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखने के साथी उत्तर प्रदेश में अब 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन जाएगा।
आपको बता दें कि आधारशिला के कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने हाथ में ले लिया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वही पीएम मोदी के लिए भव्य तरीके से मंच को सजाया गया है।
दिल्ली -एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में जेवर एयरपोर्ट दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। मनाया जा रहा है कि एयरपोर्ट के निर्माण के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दबाव काफी कम हो जाएगा। साल 2024 तक एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरे होने की उम्मीद है। पहले चरण में 10050 करोड रुपए की लागत लगाई जा रही है।
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा खास बात यह है कि यह एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा।