
दिल्ली में प्रदूषण का कहर, स्कूल बंद कर शुरू होंगी ऑनलाइन क्लास
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रविवार को स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय अगले आदेश आने तक जारी रहेगा। दिल्ली सरकार के निदेशक ने इस बात की जानकारी साझा की है।
आज दिल्ली के प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक ली। एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक खत्म हो रहे प्रतिबंधों की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई थी। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए थे। जिसमें स्कूल बंद किये जाने पर फैसला लिया गया।
राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए अगले आदेश तक शहर में गैर-जरूरी सामग्री से लदे ट्रकों की इंट्री और स्कूल व कॉलेजों को बंद करने के साथ 10 और निर्देश जारी किए गए है। वही 21 नवंबर तक दिल्ली में निर्माण कार्य पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। सरकार ने अपने कर्मियों को रविवार तक घर से काम करने के लिए भी कहा था। गोपाल राय की बैठक में यह आदेश आने वाले कुछ समय तक के लिए बढ़ाए जा सकते हैं।