JNU में दो गुट आपस में भिड़े, ABVP और AISA के कई छात्र बुरी तरह से हुए घायल
दिल्ली। दिल्ली की जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर दो गुटों में भिड़ंत हो गई, जिसमें कई छात्र बुरी तरह से घायल हो गए है। JNU में ABVP और AISA के छात्र समूहों में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों समूहों में जमकर मारपीट की गई । इसके साथ ही ABVP ने आरोप लगाया है कि जब उनके समूह की यूनिवर्सिटी में मीटिंग चल रही थी। उसी दौरान AISA के छात्रों ने आकर मार पीट शुरू कर दी।
यह पूरा मामला बीते 14 नवम्बर का है। रात के तकरीबन 10 बजे इस मामले की रिपोर्ट बसंत कुंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ABVP के बयान के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस मामले की FIR दर्ज कर ली है। ABVP ने दावा किया है कि रविवार देर रात हुई उस हाथापाई में ABVP के कई छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए है। वही इस मामले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेता आइशी घोष ने हमले के लिए एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया है।
ABVP के गुंडों ने आज फिर हिंसा फैलाई – आइशी घोष
हादसे के बाद स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की नेता और जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने इस मामले पर बोलते हुए कहा है कि , ‘ABVP के गुंडों ने जेएनयू में आज हिंसा फैलाई. बार-बार इन अपराधियों ने छात्रों पर हिंसा की है और कैंपस लोकतंत्र को बाधित किया है. क्या जेएनयू प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी?’