शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म
नई दिल्ली। दिल्ली के बुध विहार की रहने वाली युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दोस्ती करने और फिर दुष्कर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि जब उसने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी। पुलिस ने युवती के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम विहार की ओर रवाना हो गयी है।
बिहार की मधुबनी की रहने वाली युवती दलित जाति की है। दिल्ली के वह बुध विहार की रहने वाली है। युवती ने दो दिन पहले बुध विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है । जिसमे उसने बताया कि, तीन महीने पहले उसकी पहचान एक युवक से हुई । उसने अपना परिचय राज नाम से दिया है। युवक बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। फिर इन दोनों में बात – चीत शुरु हो गई और फिर दोस्ती हो गयी। छह जुलाई को राज ने लड़की को मिलने के लिए एक जगह पर बुलाया और फिर उसने युवती से दुष्कर्म को अंजाम दिया।
जब उसके साथ जबरजस्ती की युवती ने विरोध किया तो उसने युवती से शादी करने की बात कही। जिसके बाद दोनों मिलते रहे और युवती से कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती ने राज से शादी की बात कही तो युवक ने धर्म परिवर्तन करने की बात कही और अपना असली नाम मकबूल बताया । युवक की हकीकत जान युवती डिप्रेशन में चली गयी और फिर उसने परेशान होकर पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई ।