
प्रयागराज : प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी सियासी दलों ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बड़ा दांव चलते हुए कहा कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वह हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। शिवपाल प्रयागराज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून बनाकर यह प्रधान लाया जाएगा कि हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
गौरतलब है कि प्रयागराज में जनसभा संबोधित कर रहे हैं शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ-साथ हर परिवार के लिए 300 यूनिट तक बिजली देंगे और स्नातक बेरोजगार को स्वरोजगार के लिए ₹500000 दिए जाएंगे।
बता दें कि सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर संगम नगरी पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समान विचारधारा के दलों को एक साथ आने पर जोर दिया। गठबंधन को लेकर शिवपाल ने इशारों इशारों में या कहा कि समय आने पर जनता खुद ब खुद कोई फैसला ले लेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने अच्छे अच्छे लोगों को ठीक कर सकता परिवर्तन किया है। जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि यूपी की मजबूरी है चाचा बहुत जरूरी है।
समाजवादी पार्टी से गठबंधन ना होने पर उन्होंने कहा कि नेताजी का आज भी उनके ऊपर आशीर्वाद है अगर अखिलेश यादव या कोई नेता उनकी बात नहीं मानता है तो प्रगतिशील समाजवादी के साथ-साथ समाजवादी का भी प्रचार करेंगे आज यूपी में अगली सरकार जरूर बनेगी।