इस तरह की महिलाएं भूल से भी न रखे करवा चौथ का व्रत, वरना सेहत को पहुँच सकता है नुकसान
हर सुहागन के अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। यह व्रत बहुत ज्यादा कठिन होता है। इस व्रत में महिलाएं पूरा दिन बिना कुछ खाये और पिए व्रत रहती है। लेकिन वहीं अगर स्वस्थ की बात करें तो कुछ महिलाओं की सेहत के लिए इतना कठिन व्रत मुश्किलें खड़ी कर सकता है। जिसकी वजह से व्रत के दूसरे दिन वे बुरी तरह से बीमार हो सकती है।
इसके लिए डॉक्टर कुछ पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं में इस तरह की व्रत को न रहने की सलाह देते है। ताकि किसी को भी आशंकित बीमारी से दूर रखा जा सके । आइए आज हम बताते है किन महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान न रहे व्रत
प्रेग्नेंट महिला के खानपान पर ही उसके बच्चे का स्वस्थ निर्भर करता है। इसलिए जरूरी है इस दौरान करवा चौथ जैसा कठिन व्रत न रहे । वही स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस व्रत से बचना चाहिए ।
मधुमेह
जिन भी महिलाओं को डायबिटीज की शिकायत है , वे भूलकर भी यह व्रत न रहे । क्योंकि मधुमेह के दौरान लंबे समय तक भूखे रहने से ब्लड शुगर बढ़ जाने का खतरा रहता है। इसके लिए मधुमेह वाली महिलाओं यह व्रत नहीं रखना चाहिए।
ब्लड प्रेशर
वे महिलाएं जो ब्लड प्रेशर की मरीज है । उन्हें भी डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस व्रत को रखना चाहिए। क्योंकि डायबिटीज की तरह ही ब्लड प्रेशर में भी लंबे समय तक भूखे रहने की वजह से ब्लड प्रेशर के स्तर में उतार चढ़ाव हो सकता है।
करवाचौथ का व्रत में जरूर ध्यान दे ये बातें
करवाचौथ का व्रत रखते समय अगर आपको इन समस्याओं से गुजर रही है, किसी महिला को कोई स्वास्थ्य समस्या महसूस हो रही है, तो उसे तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए और उसी के साथ इन बातों का ध्यान जरूर दे ।
व्रत से पहले और बाद में डाइट का पूरा ध्यान रखें.
व्रत में कॉफी व चाय का अत्यधिक सेवन न करें.
शरीर में पानी की कमी ना होने दें.