
आज है बॉलीवुड के महानायक का जन्मदिन, कही ये बड़ी बात
आज अमिताभ बच्चन अपना 79वां जन्मदिन मना रहे है।
आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक कहे जाने वाले बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है इसी के चलते बिग बी अपने बंगले जलसा से बाहर आकर फैंस का अभिवादन किया। जन्मदिन के इस खास मौके पर लोगों की भारी भीड़ उनके घर के नीचे सुबह से ही जमा थी वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस सुबह से ही इंजतार कर रहे थे। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया।अमिताभ बच्चन ने हाल ही मे अपना लेटेस्ट ब्लॉग भी फैंस के साथ शेयर किया है और जिसमे बताया है कि उन्होंने ‘कमला पसंद’ के साथ अपने करार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़े : https://theindiarise.com/mira-rajputs-post-with-zain-is-going-viral-on-the-internet/
क्या बोले बिग बी –
”मैंने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के साथ सारे करार समाप्त कर दिए है। उनकी जितनी फीस थी वो सारी वापस लौटा दी है। अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की तनिक भी जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।” आपको बता दें की विज्ञापन के ऑन एयर होने के कुछ समय बाद ही उन्होंने ये फैसला लिया।
बिग बी ने जब से कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन किया था, उसके तुरंत बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था, हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन खुश सामने आये और इस विज्ञापन को करने की वजह बताई , उन्होंने कहा था- ‘मान्यवर, मैं क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में अगर किसी का भला हो रहा है, तो ये सोचना नहीं चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना ही पड़ता है।’
वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा की ,अमिताभ बच्चन आपसे ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। आप तो करोड़ों लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, करोड़ों लोग आपसे हर रोज़ प्रेरित होते हैं। लेकिन आप पान मसाले को बढ़ावा देकर समाज में बहुत गलत संदेश भेज रहे हैं आपको इस विज्ञापन में देखकर हैरानी हुई।
बॉलीवुड के महानायक फिल्मों से तो फैंस का दिल जीतते ही हैं किन्तु साथ ही साथ विज्ञापनों के जरिए भी लोगों को खूब सावधान करते हैं। जिसकी वजह से लोगों को उनकी खूब तारीफ़ भी मिलती है।