यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की अंक सुधार परीक्षा पर बारिश का असर नहीं, 18 से होंगी शुरू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण अगले दो दिन (17 व 18 सितंबर 2021 को) स्कूल–कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, इसका असर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंक सुधार परीक्षा केंद्रों पर नहीं पड़ेगा।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिन स्कूल-कॉलेजों को 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन पर परीक्षा यथावत संचालित की जाएगी। अंक सुधार परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर, 2021 से ही शुरू होगी।
सावधानी से कराई जाएंगी परीक्षाएं: आराधना शुक्ला
एसीएस माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि, अंक सुधार के लिए आयोजित की जाने वाली 2021 की बोर्ड परीक्षा पूरी सावधानी के साथ कराई जाएंगी। गौरतलब है कि सरकार ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उन बच्चों के लिए अंक सुधार बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रही है, जो अपने बोर्ड परीक्षा के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं।