Uttar Pradesh

UP : BJP का ‘सेवा एवं समर्पण अभियान’ आज से

मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में सेवा एवं समर्पण अभियान की शुरुआत

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस को उत्तर प्रदेश में खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक खास तैयारी की है। पार्टी ने मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में सेवा एवं समर्पण अभियान की शुरुआत करेगी। 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी विधायक और सांसद विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर संवाद करेंगे साथ ही साथ सेवा कार्य भी करेंगे।

सेवा एवं समर्पण अभियान की शुरुआत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के समस्त पदाधिकारी क्षेत्र अध्यक्ष जिला अध्यक्ष जिला प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक का समर्पण अभियान की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चार दिन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन किया जाए जिसका समन्वय चिकित्सा प्रकोष्ठ करेगा। युवा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे जबकि अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में फल व खाद सामग्री वितरण कर सेवा कार्य करेंगे।

प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को खास बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 71 किलो का केक काटकर इसका शुभारंभ करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि दोपहर 3:00 बजे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बहन राजलक्ष्मी प्रधानमंत्री मोदी का 71 फीट ऊंचा और 20 फीट चौड़ा कटआउट एक ट्रक पर खड़ा करके लगभग 10 टन वजन का ट्रक वह खुद अपने हाथ से खींच कर इस कार्यक्रम को और वह प्रदान करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: