संसद टीवी का हुआ लोकार्पण
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति बकाया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रुप से संसद टीवी का लोकार्पण किया
नई दिल्ली : आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति बकाया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रुप से संसद टीवी का लोकार्पण किया।
आपको बता दें संसद टीवी का उद्देश्य संसद की खबरों को प्रकाशित और प्रसारित करना है संसद टीवी के कार्यक्रम प्राथमिक तौर पर चार भागों में विभक्त होंगे इनमें संसद व लोकतांत्रिक संस्थानों की कार्य प्राणी शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन भारतीय इतिहास और संस्कृति के बारे में जनता को अवरुद्ध व सरोकार किया जाएगा।
गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा टीवी दोनों को मिलाकर एकीकरण का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फरवरी में लिया गया था इसके लिए टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के दिग्गज नेता करण सिंह अर्थशास्त्री विवेक देवराय नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और अधिवक्ता हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की मेजबानी करेंगे सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार संसद टीवी को बौद्धिक चैनल के रूप में तैनात किया जाएगा जो देश के लोकतांत्रिक लोकाचार और संस्थानों से संबंधित विषयों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि पूर्व आईएएस अधिकारी और पूर्व कपड़ा मंत्रालय के सचिव रवि कपूर चैनल के सीईओ है और राज सभा टीवी को संयुक्त रूप से एक कर देने के बाद राज कपूर को 1 वर्ष के लिए संसद टीवी का सीईओ नियुक्त किया गया है।