![ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत](/wp-content/uploads/2021/09/d5c2078b-bddd-47fe-a14c-99637204dfde.jpg)
छिंदवाड़ा,10 सितंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा इलाके में हुआ एक भीषण सड़क हादसा। छिंदवाड़ा से बैतूल जाने वाले रिंग रोड के पास, गुरैया रोड पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत जिसमे 5 बच्चे शामिल थे। जबकि एक महिला की जान भी हादसे में चली गई।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/tallest-varaha-statue-on-the-hill-of-udayagiri/
यह हादसा गुरुवार रात को करीब 8 बजे हुआ था जहाँ ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर होने के कारण कार पानी के गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोग तत्काल ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। जल्द ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक 3 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकाला।
हादसे के दौरान कुल 8 लोग कार में थे। वो कार महाराष्ट्र के नागपुर की बताई जा रही है। कार में सवार लोग छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जिस ट्रक से कार को टक्कर मारी गई, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही सी एम ने प्रभावितों तक हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।