Madhya Pradesh: पाकिस्तान की जेल में बंद व्यक्ति आज लौटेगा अपने घर
Madhya Pradesh: एमपी के सागर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि अनजाने में पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रवेश करने के बाद वहां की जेल में लंबे समय तक बंद रहे 57 वर्षीय प्रहलाद सिंह राजपूत रिहा होकर मंगलवार शाम को संभवत: अपने घर वापस लौटेंगे।
सोमवार की शाम एमपी (MP) में राजपूत को पाकिस्तान ने अटारी वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सौंप दिया है।
करीब 46 किलोमीटर राजपूत सागर जिला मुख्यालय से दूर गौरझामर थाना क्षेत्र के घोसी पट्टी गांव का निवासी है और वर्ष 1998 से अपने घर से लापता हो गया था।
सागर के पुलिस अधीक्षक (SP) अतुल सिंह ने ‘PTI-भाषा’ को जानकारी दी कि, ‘‘सोमवार शाम को प्रहलाद को करीब चार बजे पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया। राजपूत को बीएसएफ ने सागर पुलिस टीम के हवाले कर दिया है। उसे वापस लाने के लिए उसका भाई भी साथ गया है। मंगलवार शाम तक पुलिस टीम उसे लेकर आ रही हैं और उनके सागर लौटने की संभावना है।’’
उन्होंने बताया कि उसके परिवार एवं ग्रामीणों के मुताबिक प्रहलाद वर्ष 1998 में अपने घर से लापता हो गया था और वह कब और कैसे पाकिस्तान पहुंचा, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
सिंह ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के मुताबिक शुरू में प्रहलाद को पाक अधिकृत कश्मीर में जेल में बंद किया गया था और फिर उसे रावलपिंडी जेल में शिफ्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि पाक जेलों में बिताए गए उसके द्वारा समय का पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान ने साल 2015 में पाकिस्तान की जेलों में बंद 17 मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के बारे में सूचित करते हुए कहा था कि वे अपने आवास के पते के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
सिंह ने बताया, ‘‘ राजपूत का नाम इस सूची में भी बताया गया था, लेकिन उस समय उसकी पहचान का पता नहीं चल सका था। उसके भाई ने साल 2020 में इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर के कार्यालय में आवेदन दिया था। इस तथ्यों की पुष्टि आवेदन के आधार पर की गई और उसकी पहचान का पता चला।’’
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इसके बाद को सूचना और दस्तावेज भेजे गए और बाद में उसकी रिहाई सुनिश्चित की जा सकी।
घरेलु सिलेंडरों की कीमतों में हुआ एक बार फिर इजाफा, जानें अब कितनी हुई कीमत