![वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण](/wp-content/uploads/2021/08/वित्त-मंत्री-निर्मला-सीतारमण-1.jpg)
केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन पर विपक्ष का प्रहार, वित्त मंत्री ने दिया जवाब
वित्त मंत्री ने कहा कि एनएमपी के तहत कोई भी संपत्ति का स्वामित्व किसी को भी नहीं दिया जाएगा। उनको संपत्तियों को अनिवार्य रूप से सरकार को वापस करना होगा।
नई दिल्ली : इस समय पूरे देश में सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन के बारे में चर्चा हो रही है। कुछ लोग इस नीति के विरोध में खड़े हैं तो कुछ लोग इस नीति के समर्थन में खड़े हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसी को लेकर मंगलवार को भाजपा सरकार पर बड़े ही कड़े प्रहार किए। इसका जवाब खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंदाज में दिया।
उन्होंने बुधवार को कांग्रेस के खिलाफ काफी कड़वे बोल बोले। वित्त मंत्री ने कहा कि एनएमपी के तहत कोई भी संपत्ति का स्वामित्व किसी को भी नहीं दिया जाएगा। उनको संपत्तियों को अनिवार्य रूप से सरकार को वापस करना होगा। एक- एक संपत्ति सरकार को वापस सौंप दी जाएगी, एक भी संपत्ति को बेचा नहीं जाएगा बल्कि उसको सिर्फ लीज पर दिया जाएगा और बाद में उसका स्वामित्व वापस ले लिया जाएगा।
वित्तमंत्री इतने पर रुकी नहीं बल्कि और भी काफी खरी-खरी कांग्रेस पार्टी को और राहुल गांधी जी को सुनाई। उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाते हुए कहा कि राहुल ने सहमत नहीं होने पर अध्यादेश की प्रति को फाड़ दिया था। वित्त मंत्री ने कहा कि गांधी ने रेलवे स्टेशन को पट्टे पर देने पर के लिए दस्तावेजों को क्यों नहीं फाड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी को इतना ही मुद्रीकरण का विरोध है तो उन्होंने एनडीएलएस के मुद्रीकरण के आरएफपी को क्यों नहीं फाड़ा।
यह भी पढ़ें: यूपी में विधानसभा चुनाव की जारी तैयारी, उप मुख्यमंत्री ने योगी के कामों का खोला भंडार